उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 परीक्षा का रिज़ल्ट मंगलवार को जारी कर दिया.
इस साल कुल 2669 अभ्यर्थी कामयाब हुए हैं जबकि कुल 988 पदों पर भर्ती की जानी है.
अक्तूबर 2019 में हुई इस परीक्षा में कुल 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
परीक्षा का परीणाम आयोग के कार्यालय के अलावा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
पीसीएस में कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन साक्षात्कार 984 पदों के लिए ही होगा.
सहायक नगर आयुक्त के एक खाली पड़े पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन पदों के लिए चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर ही हो गया है. इन चारों पदों को ऐसे ही अंतिम परीणाम में शामिल कर लिया जाएगा.
अभी अंतिम परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. आयोग के सचिव जगदीश ने एक बयान में कहा है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्राप्तांक, कट ऑफ़ की जानकारी अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद ही दी जाएंगी.
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अक्तूबर 2018 में उत्तर प्रदेश के 29 ज़िलों में बने 1381 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
कुल छह लाख 35 हज़ार 844 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदिन किया था जिनमें से कुल 62.42 फ़ीसदी ने ही प्रारंभिक परीक्षा दी थी.
प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे मार्च 2019 में घोषित कर दिए गए थे. इसमें कुल 19096 अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए पास हुए थे. 18-22 अक्तूबर को प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 16738 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से अब 2669 को साक्षात्कार के लिए जाएगा.