Latest खबरें

69000 शिक्षक भर्ती मामला, सुप्रीम कोर्ट ने 37 हज़ार से अधिक पदों को होल्ड किया

By

सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों की अर्ज़ी पर सुनवाई  करते हुए 69 हज़ार सहायक शिक्षा भर्ती मामले में 37339 को होल्ड करने का आदेश दिया है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से आरक्षित वर्ग के लिए तय 40 फीसदी और जनरल के लिए 45 फीसदी के कटऑफ पर कितने शिक्षामित्र पास हुए हैं, इसका डाटा चार्ट मांगा था.

शिक्षामित्रों का कहना है कि लिखित परीक्षा में टोटल 45, 357 शिक्षामित्रों ने फॉर्म भरा था, जिसमें से 8018 शिक्षामित्र 60-65% के साथ पास हुए हैं.

इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने शिक्षक भर्ती में फ़र्ज़ीवाड़े की जांच करते हुए दस लोगों को गिरफ़्तार किया है.

वहीं यूपी हाई कोर्ट ने भर्ती पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच में इसे लेकर सुनवाई चल रही है. लखनऊ बैंच कल अपना फ़ैसला सुनाएगी.

वहीं सुप्रीम कोर्ट में अब 14 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी.

दो जून को जारी हुए थे नतीजे

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे दो जून को जारी किए गए थे. चयनित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों को ज़िला भी आवंटित कर दिया गया है. इसका विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

लेकिन अब लगता है कि भर्ती का ये मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लटक गया है.

You may also like