यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने टॉप 10 मेधावी विधार्थियों को सरकार की तरफ से 1 लाख रूपए, 1 टैबलेट और उनके नाम से गौरव पथ के निर्माण की घोषणा की है.
आज छात्र-छात्राओं से वीडियो काल पर बात करते हुए उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम 10 मेधावी छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ़ से 1 लाख रुपये व 1 टैबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरिट में आए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के नाम पर उनके गांव या कस्बे में सड़क बनेगी जिससे दूसरे बच्चों का प्रेरणा मिले. जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिक्षा विभाग की खुलकर तारीफ़ की.
आज दसवीं व बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बहुत -बहुत बधाई और जो किसी कारणवश सफलता से चूक गए है वो निराश न हों, निरंतर आगे बढ़ते रहें, आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी । मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) June 27, 2020
उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग ने बड़ी मेहनत से सिर्फ 21 दिनों में ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2 करोड़ 91 लाख कॉपियों को जांचा.
उन्होंने बताया की यूपी में राज्य सरकार ने मात्र तीन वर्ष में ही यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया.
पहले परीक्षाएं डेढ़ महीने में होती थीं पर अब हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिन में पूरी हो जाती है.
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही बागपत बड़ौत के श्रीराम इंटर कलेज के छात्रों अव्वल आये हैं.
हाईस्कूल की टापर रिया आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती हैं, तो वहीं इंटर के टॉपर अनुराग मलिक का लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनना है.
